Corona Virus Patient ठीक होने के बाद कब कराना चाहिए Antibody Test | Boldsky

2021-05-14 88

Thousands of people are undergoing RT-PCR and rapid tests at this time of the Corona period. At the same time, some people are also undergoing antibody tests. While many people do not know what an antibody test is? Also how antibodies are tested. Some people consider the antibody test to be the same test as corona among tests involving corona. Therefore, today we will take you through many important questions and confusions related to antibody test. Know Corona Virus Patient Kab Karaye Antibody Test ?

कोरोना काल के इस समय में हजारों लोग RT-PCR और रैपिड टेस्ट करा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग एंटीबॉडी टेस्ट भी करा रहे हैं। जबकि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि एंटीबॉडी टेस्ट है क्या? इसके अलावा किस तरह एंटीबॉडी का परीक्षण किया जाता है। कुछ लोग कोरोना से जुड़े परीक्षणों के बीच एंटीबॉडी टेस्ट को भी कोरोना की ही जांच मान रहे हैं। इसलिए आज हम आपको एंटीबॉडी टेस्ट से जुड़े कई अहम सवालों और भ्रमों पर से पर्दा उठाएंगे। जानें कोरोना वायरस मरीज ठीक होने के बाद कब कराना चाहिए एंटीबॉडी टेस्ट ?

#CoronaVirusPatientAntibodyTest

Videos similaires